रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर अंजुमन बालिकाओं के लिए आ‌वासीय विद्यालय करेगा स्थापित

0

पटना: रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर अंजुमन का 6ठा स्थापना दिवस समारोह खबरा स्थित एक होटल में मनाया गया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष डॉ नवनीत शांडिल्य ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो.नवीन कुमार सिंह को कॉलर पहना कर अपना पद हस्तांतरित किया। रो.राजवर्धन को सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला योजना पदाधिकारी श्री बबन कुमार समारोह में शामिल हुए और उन्होंने नई टीम को शुभकामनाएं दी और पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। कोलकाता से डीजी रो.राजेंद्र खंडेलवाल ने ज़ूम पर आशीर्वाद दिया तथा हर प्रकार के सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभा मे AC राकेश चाचान भी मौजूद थे। तथा बाहर से आए रोटेरियन डॉ अजय कुमार पटना से डॉक्टर के के वर्मा उपस्थित हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नए अध्यक्ष रोटेरियन नवीन कुमार सिंह ने बताया कि क्लब जल्द हीं बालिकाओं के लिए एक आवासीय विद्यालय की स्थापना करेगा जिसके लिए 1करोड़ का प्रोजेक्ट बना लिया गया है। जमीन की तलाश जारी है। डिस्ट्रिक्ट 3250 डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के द्वारा सदस्यों की संख्या दोगुनी करने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। सिवान से नए रोटरी क्लब सिवान संकल्प के भावी चार्टर्ड सदस्य भी उपस्थित रहे। समारोह में शामिल हुए सिवान से आए नीलेश शर्मा जी ने नए क्लब के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्हें यहां लाने में रो. हकीम अंसारी का योगदान सराहनीय रहा। मुजफ्फरपुर के डॉक्टर बी एल लाहौरी, रो.सुधीर कुमार, डॉ शोभा रानी डॉक्टर भारद्वाज, डॉक्टर पंकज मिश्रा, रो. डॉ गार्गी, डॉक्टर एनके मिश्रा मौजूद रहे। पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने सभा का संचालन किया एवं वर्तमान सचिव राजवर्धन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। नए सदस्य शामिल होने वाले में रो.ओपी श्रीवास्तव, रो.मेहंदी अली, रो.शबनम, रो.अजय तिवारी, रो. नीतेश कुमार, रो.शंभू शंकर ठाकुर, कामिनी कुमारी ने सदस्यता ग्रहण की। छोटी बच्चियां मिहिका परासर एवं धृति परासर ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया।