चेन पुलिंग रोकने को गांव में पहुंचे आरपीएफ के अधिकारी

0
chain pulling

परवेज अख्तर/सिवान : ट्रेनों में चेनपुलिंग की रोकथाम के लिए शुक्रवार को आरपीएफ के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़े। यहां पहुंच कर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की मदद से गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने ट्रेनों में चेनपुलिंग नहीं करने के लिए जागरूक किया। सेवतापुर में मुखिया पिंकी देवी की अध्यक्षता में रेल अधिकारियों ने रेल संपत्ति की रक्षा की अपील की। कहा कि चैन पुलिंग से कई तरह का नुकसान होता है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रेन को चेनपुलिंग नहीं करने की बात कही। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह, परमेश्वर कुमार, उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, रमेश शर्मा ने ग्रामीणों के साथ चेन पुलिंग नहीं करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सीताराम कुशवाहा, जग चौधरी,भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रमेश कुमार सिंह, नारायण चौधरी, अमरेंद्र सिंह, मुन्नी सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali