हसनपुरा नगर पंचायत से रुखसाना निर्विरोध निर्वाचित

0

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 17 से नईम अशरफ की पत्नी रुखसाना खातून निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। उन्हें रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित संवाद कक्ष डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मो. शाहबाज खान ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजेश्वर राम एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे। ज्ञात हो कि हसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 17 के वार्ड पार्षद नईम अशरफ की हत्या के बाद यह पद रिक्त हो गया था। इस पद पर चुनाव कराने के लिए नामांकन की तिथि 9 मई से 17 मई तिथि निर्धारित थी तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 18 मई निर्धारित थी। इस दौरान इस पद के लिए नईम अशरफ की पत्नी रुखसाना खातून के अलावा किसी प्रत्याशी द्वारा नामांकन नहीं किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसलिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद रुखसाना खातून को निर्विरोध घोषित कर दिया गया जिन्हें रविवार को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी मो. शाहबाज खान ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। बताया जाता है कि जलालपुर निवासी वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद नईम अशरफ को बदमाशों ने 25 फरवरी की रात गोली मार कर हत्या कर दी थी। इस घटना के पश्चात उक्त वार्ड पार्षद का पद रिक्त हो गया था। नईम अशरफ की निर्मम हत्या की घटना से गांव में शोक का माहौल कायम हो गया था। मसलन वार्ड के लोगों ने नईम अशरफ के परिवार के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी पत्नी रुखसाना खातून को वार्ड पार्षद चुनने का काम किया। इसलिए रुखसाना खातून के अलावा किसी ने इस पद के लिए नामांकन पत्र नहीं दाखिल किया।