सदर अस्पताल के सफाईकर्मी गुड्डू को बबुनीया मोड़ पर बुलाकर जमकर की पिटाई

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार बैलहटा पोखरा निवासी सोहन राम के पुत्र गुड्डु कुमार ने जातिसूचक गाली तथा जान से मारने की धमकी को लेकर तीन फोन नंबर अंकित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि वह सदर अस्पताल में संविदा पर सफाई कर्मी हूं। शुक्रवार की दोपहर तकरीबन दो बजे से अलग-अलग नंबरों द्वारा उसके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की फोन आने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इस दौरान उसे फोन द्वारा शहर के बीचो बीच स्थित बबुनिया मोड़ के समीप बुलाया गया है। जब वह बबुनिया मोड़ पर पहुंचा कि पहले से घात लगाए बैठे कुछ युवकों ने जमकर मारपीट किया और जान से मारने की धमकी दी। कहा कि इस मामले की जानकारी जब एसपी को देना चाहा तो कई बार फोन करने के बाद भी एसपी द्वारा फोन को रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज को इसकी सूचना दी और उन्होंने इसपर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।