उद्घाटन मैच में सहसरांव की टीम 11 रन से विजयी

0
team

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के महाराणा प्रताप महाविद्यालय अर्कपुर खेल मैदान में बुधवार को एमपीसी लीग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ।उद्घाटन मैच मैच में सहसरांव एवं लोहगाजर टीम के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक सह सिविल इंजीनियर राणा रविकेश रंजन एवं लिपिक पप्पू कुमार प्रसाद संयुक्त रूप से फीता तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।टॉस जीतकर लोहगाजर की टीम सहसरांव टीम को बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया। बल्लेबाजी करने उतरी सहसरांव की टीम निर्धारित 15 ओवर के मैच में157 रन बनाई। जवाब में खेलने उतरी लोहगाजर की टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सहसराव गांव की टीम ने 11 रन से मैच को जीत लिया। टूर्नामेंट के सदस्य पूर्व सरपंच जय राम, गोलू कुमार सिंह, विनय सिंह, रविशंकर द्विवेदी, सुमन तिवारी, धनंजय सिंह, नंदजी बर्णवाल, अर्जुन सिंह, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM