प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी……..

0

पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ा आस्था का सैलाब

रंग-बिरंगे लाइटों से जगमग हुआ शहर

परवेज अख्तर/ सिवान :- शारदीय नवरात्र की सप्तमी यानी सोमवार की शाम विभिन्न पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में मां दुर्गा का पट खुलते ही आस्था चरम पर पहुंच गई। मंदिर के पट खुलते ही मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। साक्षात मां के दर्शन करने को उतावले हर उम्र के भक्त पंडाल तक पहुंचने लगे। रंगीन बल्बों व पंडालों की विशेष सजावट से पूरा माहौल श्रद्धा और उत्साह के अद्भुत रंग में सराबोर हो गया। नगर के साथ ग्रामीण इलाको में भी लोगों ने मां दुर्गा की पूजा आराधना की और प्रतिमाओं मंडपों और पंडालों के साज सज्जा का अवलोकन किया। इस दौरान भक्तों ने मां के दर्शन कर अपनी और परिवार की सलामती की दुआएं मांगी। इधर पूजा स्थल पर समिति के सदस्यों द्वारा लगातार शांति एवं सौहार्द के बीच कतार लगाने का प्रयास जारी था। शुभ मुहूर्त आते ही विभिन्न पंडालों में घंटे-घड़ियाल एवं शंख ध्वनियों के बीच पट खोलने का सिलसिला शुरू हो गया। पंडालों से भक्ति गीतों की गूंज उठने लगी। शाम ढलते ही शहर की फिजा अलौकिक हो गई। पुरुष, महिला एवं बच्चे देवी दर्शन को पंडालों में पहुंचने लगे। रात में दर्शनार्थियों की चहलकदमी से पूरा नगर गुलजार रहा। मेला में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटे और किसी को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता जैसे महामंत्र से पंडाल गूंजते रहे। पूजा पंडालों के आसपास मेला जैसा दृश्य है। खिलौने और खान-पान की दुकानें भी लग गई हैं। शहर के गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, महादेवा स्थित दुर्गा मंदिर, कचहरी स्थित काली मंदिर, शेखर सिनेमा स्थित संतोषी माता मंदिर, सुदर्शन चौक स्थित दुर्गा मंदिर, डीएवी मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों व पूजा पंडालों में भी माथा टेकने को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। नगर के महादेवा रोड, पकड़ी मोड़, ललित बस स्टैंड, बबुनिया मोड़, फत्तेपुर बाईपास, पी देवी, रामराज्य मोड़, श्रीनगर समेत अन्य स्थानों पर बने पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के लिए शहर से लेकर गांवों तक के लोग पहुंचने लगे। दरौली, गुठनी, महाराजगंज, दारौंदा, सिसवन, आंदर, जीरादेई, हुसैनगंज, नौतन, बड़हरिया, तरवारा, बसंतपुर, भगवानपुर, पचरूखी, हसनपुरा, मैरवा आदि ग्रामीण इलाकों में भी आकर्षक पूजा पंडाल सजाए गए हैं। पट खुलते ही इस स्थान पर मां के चरणों में बली प्रदान का कार्य प्रारंभ हो गया। पूजा स्थल पर भी जय माता दी की उद्घोष के बीच मां के दर्शन को तांता लगा था। पट खुलने के बाद से ही लगातार पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रंग-बिरंगी लाइट से शहर हुआ जगमग

पूजा पंडाल के आसपास की सड़कों पर लगी लाइट से शहर जगमगाने लगा है। रंग बिरंगी लाइट देख हर किसी की आंखे खुली की खुली रह जा रही हैं। ग्रामीण अंचलों में भी पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिरों एवं पंडालों में सजावट के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रहार किया गया है। पूजा समिति द्वारा मुख्यालय की सड़कों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जिससे दिन व रात का फर्क मिट गया है।