सारण आयुक्त ने विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर सारण आयुक्त लोकेश कुमार सिंह ने रविवार की शाम प्रखंड के विभिन्न बूूूथों पर मूलभूत सुविधाएं की जांच की। आयुक्त ने सबसे पहले बूथ संख्या 275 राजकीय मध्य विद्यालय कोड़ारी भरौली का निरीक्षण किया। इसके बाद बूथ संख्या 280 मध्य विद्यालय कमसड़ा, बूथ संख्या 291 एवं 292 लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बगौरा, बूथ संख्या 289 एवं 290 मध्य विद्यालय बगौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उनके ठहराव स्थल, दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल की आवश्यकता एवं उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी ली गई। बूूूथों पर शौचालय, रैंप, पेयजल, साफ-सफाईं, आदर्श मतदान केंद्र पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने, दिव्यांग मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए मतदाताओं को जागरूकता अभियान चलाने, बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ मंजीत कुमार, बीडीओ रीता कुमारी, सीओ पारसनाथ राय, प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर राय, बीएलओ रमेश कुमार, राजकुमार मांंझी, मिथिलेश कुमार, ललन राम, मुकेश राम, विजय कुमार, मुन्ना कुमार, वेदप्रकाश शर्मा, विनोद कुमार सिंह, रमेंद्रनाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali