सिसवन व दरौली में खतरे के निशान से नीचे बह रही सरयू, कटाव जारी

0

दरौली सरयू नदी में कटाव रोकने का कार्य शुरू

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
दूसरे राज्यों में हो रही वर्षा के कारण सरयू नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण कटाव भी तेजी से हो रहा है। कटाव को रोकने के लिए विभाग जुट गया है। हालांकि दरौली एवं सिसवन में सरयू नदी का जल स्तर खतरे के निशान के नीचे बह रहा है। रविवार को दरौली में सरयू नदी का जलस्तर 59.220 मीटर रहा जो खतरे के निशान से 1.62 मीटर कम है। वहीं सिसवन में सरयू नदी का जलस्तर 54.200 मीटर मापा गया, जबकि वहां खतरे के निशान से 2.84 मीटर नीचे सरयू का जलस्तर है। इस संबंध में एसडीओ नवल किशोर भारती ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। सरयू नदी द्वारा जिन जगहों पर कटाव किया गया उन पर जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य भी शुरू किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विभाग के एसडीओ चंद्रमोहन झा ने बताया कि अमरपुर और तीरबलुआ गांव के समीप कटाव होने से बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कार्य में 20 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है जहां मजदूरों द्वारा बोरियों को सही करना, बालू डालना, ईंटनुमा जाली बनाना, मिट्टी हटाना और बोरियों को सही से पैचअप करना शामिल है। इस संबंध में सीनियर जेई रजनीश कुमार रवि का कहना है कि कटाव स्थल पर कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है।