स्कूली छात्राओं ने निकाली मतदाता रैली

0

परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा उच्च विद्या मंदिर विष्णुपुरा विद्यालय की छात्राओं की ओर से नोडल शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक उदय तिवारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से छात्राओं ने विजयीपुर, अकोल्ही, मुइयां एवं ठेपहा, विष्णुपुरा सहित दर्जन गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों पर- “समय वोट के लिए निकालें, जिम्मेदारी कभी ना टालें’ के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। शिक्षक रत्नेश सिंह ने कहा कि एक वोट से योग्य आदमी चुनाव हार सकता है, जिससे राष्ट्र का नुकसान होता है। वहीं संगीत शिक्षक धनंजय यादव ने वोट के प्रति लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी वोट का इस्तेमाल विवेक से करनी चाहिए। किसी के बहकावे में आकर वोट नहीं देनी चाहिए। मतदाता लोकतंत्र का भाग्य विधाता हैं, हमें अपनी वोट की कीमत को पहचानना चाहिए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali