सिवान शहर में पुलिस को देख प्रेमी ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत

0

पुलिस पर लगाया दो लाख नकद व चार मोबाइल ले जाने का आरोप

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कनिष्क बिहार कालोनी में रविवार की अल सुबह प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ने गई पुलिस को देखकर प्रेमी ने मकान की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिला के पिपरवाड़ थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अरुण कुमार के बहनोई थाना क्षेत्र के अखैनिया निवासी दिनेश राम सपरिवार कनिष्क बिहार कालोनी में किराए के मकान में रहते हैं। रविवार की सुबह झारखंड पुलिस स्थानीय थाना की पुलिस के साथ युवती को बरामद करने के लिए पहुंची, उसी दौरान प्रेमी-प्रेमिका छत पर जाकर छिप गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 27 at 7.45.27 PM

इस दौरान पुलिस अरुण के बहनोई व बहन को अपने साथ लेकर जाने लगी।घर से बाहर निकलकर बहन-बहनोई से पुलिस को कड़ाई से पेश आते देख उसने छत से छलांग लगा दी।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद झारखंड पुलिस पुन: घर में प्रवेश कर मकान की छत से ही प्रेमिका को बरामद करते हुए अपने साथ लेकर चली गई। मामले में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची की पुलिस टीम द्वारा रातु थाना कांड संख्या के अनुसंधान एवं अपहृता की बरामदगी हेतु मुफस्सिल थाना की पुलिस के मदद से छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में एक अवासीय मकान से कांड के अपहृता को बरामद किया गया।जबकि अपहरणकर्ता भागने के क्रम में छत से कूद गया।