सिपाही हत्याकांड : अज्ञात लोगों का नाम अप्राथमिकी में जोड़ने की कवायद शुरू

0
  • केश डायरी के लिए साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी है पुलिस
  • अज्ञात लोगों का नाम अप्राथमिकी में जोड़ने की कवायद शुरू
  • वीरेंद्र की पत्नी व भाई ने पूछताछ के उगले कई राज 

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर गांव के समीप बुधवार की अल सुबह करीब 2:30 बजे गश्ती दल पर फायरिंग कर पुलिस जवान पटना के मसौढ़ी के रहने वाले बाल्मीकि यादव की हत्या करने के मामले में सीवान के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान, वीरेंद्र राम, अभय यादव, छपरा के तरैया निवासी कुख्यात आफताब एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के बाद….दर्ज कांड के सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एसटीएफ का सहारा लेगी.हालांकि छापेमारी दल में प्रमुख रूप से सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे का भूमिका अहम रहेगा. यहां बताते चले कि सारण रेंज के डीआईजी पी कन्नन द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस काफी एक्टिव हो गई है. सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा का सीधे तौर पर कहना है कि दर्ज कांड के सभी आरोपितों के गिरफ्तारी के बाद पुलिस न्यायालय से स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा को चलाने का अनुरोध करेगी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यहां बताते चलें की फिलहाल पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटनास्थल का चौहद्दी नोट करने के बाद प्रथम केश डायरी लिखने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी है.पुलिस सूत्रों की माने तो दर्ज कांड में अन्य अज्ञात लोगों को अप्राथमिकी अभियुक्त में जोड़ने के लिए अपने तरकीब से साथ- साथ साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. ताकि उन्हें भी अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया जा सके. साथ ही अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए लोगों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए अनुरोध करेगी.यहां बताते चले कि दर्ज कांड के आरोपी वीरेंद्र राम की पत्नी और भाई को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद कई अहम सुराग मिले हैं.अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस उस बिंदुओं पर भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दर्ज कांड के जितने भी अज्ञात लोग हैं करीब-करीब उन तक भी पुलिस पहुंच चुकी है.