बड़हरिया के मिठाई व्यवसायी की हत्या की योजना बनाते सात गिरफ्तार

0
apradhi

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना और एसआइटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम समीप बड़हरिया के मिठाई व्यवसायी की हत्या की योजना बनाते सात अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतसू, तीन चाकू, 2500 नकद, लूट के नौ मोबाइल व चार पीस सोने के कान का झल्ला बरामद हुआ है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। इसके बाद सहायक पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्रा, के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, पुनि मनीष कुमार, पुअनि संजय कुमार के साथ सशस्त्र बल को छापेमारी का निर्देश दिया गया। छापेमारी के दौरान सभी की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि बड़हरिया में मिठाई व्यवसायी अशोक प्रसाद की हत्या करने की योजना बना रहे थे। हत्या की सुपारी आसीफ अली ने ली थी। सभी ने पूछताछ में यह भी बताया कि इन्होंने दरौली में पिछले दिनों हुई डकैती कांड को भी अंजाम दिया था। जिस घर में डकैती हुई थी उस गृहस्वामी के भांजे धीरज शर्मा ने इनका लाइनअप किया था। दरौली से लूटा गया सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तारी में दरौली थाना क्षेत्र सागर राय के टोला निवासी धीरज शर्मा उर्फ राज, बड़हरिया थाना क्षेत्र माधोपुर पश्चिम टोला निवासी आसीफ अली उर्फ कैश,दरौली थाना क्षेत्र खैराटी निवासी शेख अफजल,रघुनाथपुर थाना क्षेत्र निखती कला निवासी अफताब अंसारी,बड़हरिया थाना क्षेत्र माधोपुर निवासी गुफरान अहमद, बड़हरिया थाना क्षेत्र पकड़ी सुल्तान बाजार निवासी इमरान राजा,हुसैनगंज थाना क्षेत्र सलोनेपुर निवासी नसरुद्दीन अंसारी उर्फ मिल्का है। एसपी ने बताया कि ये सभी आद्तन अपराधी हैं। इन्होंने जिले में पूर्व में हुई अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता बताई है। इन लोगों के पास से आज इनलोगों द्वारा बड़हरिया में मिठाई व्यवसायी अशोक प्रसाद की हत्या करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। एसपी ने बताया कि डकैती करने के बाद ये अपराधी सोने का सामान जिस दुकान पर बिक्री करते हैं उसकी भी गिरफ्तारी हुई है। जिससे अभी पूछताछ हो रही है।पस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali