सिसवन: बीडीओ ने किया पंचायतों में आरटीपीएस कार्यालय निरीक्षण

0
nirikshan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन बीडीओ सूरज कुमार सिंह एवं पीओ सुबोध कुमार सिंह ने शनिवार को बधौना व भीखपुर पंचायतों में संचालित आरटीपीएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों के आरटीपीएस कार्यालय में आयुष्मान कार्ड एवं श्रमकार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसका प्रत्येक पंचायत में वार्डवार रोस्टर बनाते हुए कार्य कराया जा रहा है तथा कार्य की प्रतिदिन मानिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्यपालक सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बी गया कि आयुष्मान भारत के तहत कार्ड धारियों को सरकार की ओर से पांच लाख की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में 15 अगस्त तक 700 लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं 702 लोगों के बीच श्रमकार्ड का वितरण कर देना है।