सिसवन: हृदयगति रुकने से बीएसएफ के जवान रोज मोहम्मद की मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ दाह संस्कार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में छुट्टी पर घर आए बीएसएफ जवान रोज मोहम्मद की सोमवार की सुबह हृदयगति रुकने से मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही मंगलवार को पटना से आई 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार के नेतृत्व में जवान को गार्ड आफ आनर दिया गया, तत्पश्चात जनाजे की नमाज अदा कर दफनाया गया।जानकारी के अनुसार जगदीशपुर निवासी इदरीश मियां के 55 वर्षीय पुत्र बीएसएफ के जवान रोज मोहम्मद पंजाब के फिरोजपुर बटालियन 16 में बीएसएफ के पद पर कार्यरत थे। वे महज तीन रोज पूर्व छुट्टी पर घर आए हुए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान हृदयगति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी अकबरी खातून जगदीशपुर आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर कार्यरत है। वहीं उनका बड़ा पुत्र एमडी इरफान घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी तथा छोटा पुत्र एमडी आरिफ बंगाल पुलिस में कार्यरत है। छोटी पुत्री जोरा खातून अविवाहित है, जो मां के साथ गृहणी का कार्य संभालती है। मृतक के बड़े पुत्र ने बताया कि पिताजी 10 दिनों की छुट्टी पर घर आए थे।

सोमवार की सुबह करीब चार बजे उनके अचानक सीने में दर्द हुआ और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। उसके बाद मोबाइल के जरिए उनके बटालियन को इसकी सूचना दी गई। जवान की सूचना पर जिला परिषद सदस्य ब्रजेश कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोरंजन सिंह, डाकपाल अशोक सिंह आदि ने स्वजनों से मिल ढाढ़स बंधाया।