सिसवन: कचरा प्रबंधन का डीडीसी ने किया उद्घाटन

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में मंगलवार को डीडीसी दीपक सिंह एवं मुखिया बबीता सिंह ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। डीडीसी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे। सिसवन में भीखपुर पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण अपने कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। ठोस एवं तरल कचरा एकत्रित करने के लिए प्रत्येक घर को नीला एवं हरा डस्टबिन दिए गए हैं। इस डस्टबिन में अलग-अलग प्रकार के कचरा एकत्रित करेंगे जिसे प्रतिदिन सुबह सिटी बजाते हुए सफाई कर्मी कचरे को ठेला में रखे कचरा प्रबंधन केंद्र में एकत्रित करेंगे। इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। उन्होंने इस बहू उपयोगी योजना में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इसके उपरांत लाभार्थियों के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया तथा पैदल रिक्शा ठेला को कचरा संग्रह के लिए रवाना किया गया।

ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक कुमारी विभा ने लोगों से इस योजना को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि कचरा फैलने के कारण हम लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने कहा कि भीखपुर पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान डीडीसी ने सभी कर्मियों को अंगवस्त्र एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन उपेंद्र पांडेय ने किया। इस मौके पर मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि अवधेश चौहान, मुखिया शैलेश तिवारी, ई. ओमप्रकाश यादव, दिलीप साह, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, दीपक तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024