सिसवन: ग्वाला समुदाय के श्रद्धालुओं ने किया बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में दुग्धाभिषेक

0

हर-हर महादेव व बोलबम से गूंजा शिवालय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार गांव स्थित महेंद्रनाथ मंदिर में सावन मास की एकादशी पर गुरुवार को ग्वाला समुदाय के लोगों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया। इसमें बिहार व यूपी के काफी संख्या में ग्वाला समुदाय के लोग शामिल थे। बताया जाता है कि दशकों वर्ष पुरानी परंपरा अंतर्गत गुरुवार की सुबह सिवान, छपरा, गोपालगंज के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बलिया, रेवती, सहतवार, सुरेमनपुर आदि जगहों से काफी संख्या में श्रद्धालु महेंद्रनाथ मंदिर पहुंचे तथा भगवान भोलेनाथ को दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की व मन्नतें मांगी। इस दौरान हर-हर महादेव व बोल बम के उद्घोष पूरा शिवालय गूंज उठा। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शास्त्रों के अनुसार दूध को सात्विक माना गया है। जानकारों के अनुसार माना जाता है कि शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस मौके पर अरघा समिति के अध्यक्ष बृजकिशोर यादव, राजेश यादव, दीनानाथ यादव, रामाधार यादव, राजदेव यादव, शैलेंद्र यादव, अमित यादव, ब्रह्मा यादव आदि उपस्थित थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ले सीओ सतीश कुमार, प्रभारी बीडीओ अशोक कुमार, डीसीएलआर शाहनवाज खान, हुसैनगंज बीडीओ राकेश चौबे, जीरादेई बीडीओ जितेंद्र कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, सिसवन थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज आदि मौजूद थे।