सिसवन: जनता दरबार में फैसला के बाद भी जमीन पर नहीं हो रहा कब्जा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव की एक महिला को सीओ के जनता दरबार में निपटारा के बावजूद भी अपने जमीन पर हक नहीं मिल रहा है. मामला सामने तब आया जब स्थानीय बाजार की एक महिला रोते हुए ओपी थाना प्रभारी के पास फरियाद लेकर पहुंची। पीड़ित महिला स्थानीय गांव निवासी रामध्यान पटेल की पत्नी रामावती का कहना हैं की उनका गांव के हीं दसरथ पटेल के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. जिसका निपटारा बीते शनिवार को सीओ सतीश कुमार व ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव ने ओपी परिसर में लगे जनता दरबार में दोनों पक्ष के आपसी सहमति से कर दिया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसके बाद भी अपने जमीन पर हक नहीं मिल रहा है. गौरतलब हों की बिहार सरकार के निर्देशानुसार जमीन विवाद के निपटारे को लेकर स्थानीय थाना में हर शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया जाता है. इसमें दोनों पक्ष की आपसी सहमति से विवाद का निपटारा किया जाता है. बावजूद कुछ लोग इस फैसल को नहीं मानते हैं. ऐसे में सरकार की इस व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है. इस संबंध में सीओ सतीश कुमार ने बताया की रामध्यान पटेल और दशरथ पटेल के बीच सहमति से उक्त जमीन का निपटारा कर दिया गया है. अगर रामाध्यान पटेल को जमीन पर विपक्ष द्वारा हक नहीं दिया जा रहा है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.]