सिसवन: डीटीओ के गार्ड के साथ हुई मारपीट मामले में चार नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के ट्रेनवा माधोपुर गांव स्थित कठिया बाबा के समीप 14 मई की रात्रि जिला परिवहन पदाधिकारी विवेकानंद कुमार के गार्ड पिंटू यादव के साथ ट्रक चालकों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस मामले में घायल टू यादव के बयान पर सिसवन थाना में प्राथमिकी की गई है। इसमें चार लोगों को नामजद तथा चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। आरोपितों में दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर निवासी मनीष राय उर्फ नेपाली सिंह, अभिनंदन यादव, अनीक राय तथा गुठनी के मैरीटाड़ निवासी अतुल दुबे को आरोपित किया गया है। इसके अलावा खनन इंस्पेक्टर ने अवैध लोडिंग के मामले में अलग से प्राथमिकी कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताते चलें कि 14 मई की रात्रि ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों ने जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व वाली टीम पर हमला कर दिया था, इसमें जिला परिवहन पदाधिकारी के सुरक्षा गार्ड डुमरहर निवासी पिंटू राय घायल हो गया था। अधिकांश हमलावर और घायल गार्ड एक ही गांव के निवासी थे। इसमें गार्ड ने उन सबको पहचान लिया। पिंटू राय का इलाज गोरखपुर एक अस्पताल में चल रहा है, जहां अभी भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस मामले में बालू इंट्री माफिया नेपाली सिंह की प्रमुख भूमिका रही है। बताते हैं कि नेपाली सिंह अवैध तरीके से बालू परिवहन का मास्टरमाइंड है जो मांझी व रसूलपुर के रास्ते बालू का परिवहन कर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में पहुंचाता है। प्राथमिकी होने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।