सिसवन: प्रगणक व पर्यवेक्षकों जाति आधारित गणना में तेजी लाने का निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभागार में गुरुवार को चार्ज अधिकारी सह बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक की। इस दौरान 15 अप्रैल से दूसरे चरण के चल रहे जाति आधारित गणना कार्य का जायजा लिया एवं कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया। चार्ज अधिकारी ने अब तक किए गए गणना कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक दिन किए जाने वाले गणना कार्य की इंट्री आनलाइन पोर्टल पर उसी दिन कराएं। आनलाइन प्रविष्टि कार्य में उपलब्धि संतोषजनक नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने इस कार्य को गंभीरता पूर्वक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चार्ज अधिकारी ने 29 अप्रैल तक न्यूनतम 50 प्रतिशत परिवार का डाटा आनलाइन प्रविष्ट कराने तथा विशेष अभियान के तहत 29 अप्रैल को प्रत्येक प्रगणक द्वारा 20-20 परिवार का आनलाइन डाटा इंट्री कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीसीओ सह सहायक चार्ज पदाधिकारी रेयाज अहमद, मास्टर सह फील्ड ट्रेनर विवेकानंद पांडेय, चंद्रदीप सिंह समेत सभी पर्यवेक्षक मौजूद थे।