सिसवन: मछली मारने के दौरान सरयू नदी में डूबने से एक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव में रविवार की दोपहर मछली मारने के दौरान सरयू नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान भागर निवासी मंगनी महतो के रूप में हुई है। इस घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि भागर निवासी मंगनी महतो रविवार को सरयू नदी में मछली मार रहाे थे। इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गए। सरयू नदी के किनारे खड़े बच्चों की नजर उन पर पड़ी तो शोर मचाना शुरू किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बच्चों के शोरगुल की आवाज सुनकर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जब तक लोग उन्हें पानी से निकालते उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही इस घटना के बाद पत्नी सूरत देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।मुखिया मुन्ना कुमार पासवान ने घटना की सूचना सिसवन थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्र और एक पुत्री है।