सिसवन: बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर, खतरे के निशान से नीचे

0

परवेज अख्तर/सिवान: लगातार हो रही वर्षा के कारण सरयू नदी का जलस्तर दो दिनों से लगातार बढ़ रहा है। इससे बाढ़ को लेकर लोगों की चिता बढ़ गई है। हालांकि नदी खतरे के निशान से अभी नीचे है। कटान वाली जगहों पर बचाव के लिए जियो सीट और जियो बोरियों को रखने का कार्य किया जा रहा है। मंगलवार को सरयू नदी का जलस्तर 52.660 मीटर था जो खतरे के निशान 4.38 मीटर कम था। सिसवन में खतरे का निशान 57.04 मीटर है। बुधवार को सरयू नदी का जलस्तर 52.990 मीटर रिकार्ड किया गया जो खतरे के निशान से 4.17 मीटर कम है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

24 घंटे में नदी का जलस्तर में .330 सेंटीमीटर वृद्धि हुआ है। वहीं दरौली में सरयू नदी का जलस्तर बुधवार को 58.790 मीटर रिकार्ड किया गया जो मंगलवार 58.480 मीटर था। दरौली में सरयू नदी का जल स्तर 24 घंटे में .310 मीटर बढ़ा है। दरौली में सरयू नदी के खतरे का निशान 60.82 है। यहां पर सरयू नदी खतरे के निशान से 2.34 मीटर नीचे बह रही है। सरयू नदी के जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांव के लोग चिंतित हैं। हालांकि अभी खतरे जैसी बात नहीं है। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि बाढ़ जैसी कोई बात नहीं है, विभाग के द्वारा सभी तैयारी पूरी की जा रही है। कटाव वाली जगहों पर विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है।