Categories: पटना

सीतामढी: रीगा थाना पुलिस ने ऐसा क्या किया कि लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

पटना: अक्सर पुलिस का क्रूर और लूट खसोट वाला चेहरा सामने आता है। वहीं दूसरी ओर एक दयालु व इमानदार प्रवृति का भी चेहरा दिखता है। ऐसा ही देखने को मंगलवार को रीगा थाना के इमली चौक के पास मिला। अहले सुबह सड़क हादसा में मृत लक्ष्मी गुप्ता के जेब में 1.18 लाख रुपये थे। गश्ती पुलिस जब वहां पहुंची तो पूरा क्षेत्र सुनसान था। मृत अवस्था में एक युवक सड़क किनारे पड़ा था। पुलिस उसे उठाकर अस्पताल ले गयी। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसकी पहचान के लिए पॉकेट की तलाश की, तो उसके पॉकेट में 1.18 लाख रुपये नगद मिले। जेब में मिले अन्य कागजात से मृतक की पहचान रीगा थाना के इमली बाजार निवासी लक्ष्मी गुप्ता के रुप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजन को शव देने के साथ ही रुपये भी लौटा दिया जबकि उन्हें इन रुपये के बारे में जानकारी नही थी। थाना अध्यक्ष संजय कुमार व एसआई अजय कुमार ने मृतक के परिजन से रुपये के बारे में पूछताछ कर उसे लौटा दिया। इस वाक्या से हर कोई पुलिस के इस प्रवृति की सराहना कर रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस चाहती तो वह रुपया रख सकती थी। लेकिन उसने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक गरीब परिवार को बड़ी राहत दी है।

सड़क दुर्घटना में लक्ष्मी की हुई मौत

परिजनों ने बताया कि लक्ष्मी गुप्ता अपने आवश्यक काम से अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। वहीं से लौटते वक्त वह रीगा-मेजरगंज पथ पर इमली चौक के पास मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया। सुबह पुलिस ने सड़क पर जख्मीं अवस्था में उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले कागजात के अनुसार उसके परिजन को इसकी सूचना दी गयी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया। उधर, मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की चार बेटी व एक छोटा पुत्र ही है। उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024