सिवान: पूर्व जिप अध्यक्ष के बेटे की महाराष्ट्र में छह साथियों संग सड़क हादसे में मौत

0
  • हादसा महाराष्ट्र के सेलसुरा शिवार मार्ग पर हुई
  • जंगली जानवर को बचाने के दौरान कार खाई में गिरी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फौजदार चौहान के 25 वर्षीय पुत्र नीरज चौहान की महाराष्ट्र के सेलसुरा शिवार मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में मौत हो गयी है. घटना सोमवार की देर रात्रि की बतायी जाती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नीरज महाराष्ट्र में रहकर सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा था. वह अपने छह साथियों के साथ सोमवार की रात्रि तकरीबन 11:30 बजे कार से यवतमाल से सवांगी लौट रहा था. तभी कार के सामने जंगली जानवर आ गया. जिसे बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिससे कार में सवार नीरज सहित सभी छह छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. पुलिस मौके पर पहुंच छात्रों के शव सहित कार को खाई से निकाली. हादसे में कार के परखचे उड़ गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 01 25 at 8.09.58 PM

पुलिस ने शव को खाई से निकलवा कर मेडिकल कॉलेज के आइडी के आधार पर मृतक सभी छात्रों के परिजनों को सूचित किया. जिसमें दरौली के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फौजदार चौहान का बेटा नीरज चौहान भी शामिल था.घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के पांव तले जमीन खिसक गया. पल भर में सामान्य रुप से चल रहे खुशनुमा माहौल गम में बदल गया. परिजनों ने बताया कि नीरज पढ़ाई में मेधावी छात्र था. घटना की सूचना पर शुभचिंतकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इधर महाराष्ट्र में छह छात्रों के सड़क हादसे में मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दु:ख जताया है.साथ ही मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपया मुआवजा देने की बात कही है.