सिवान: वेतन मांगने पर क्लीनिक में बंद कर चिकित्सकों ने चार लोगों को पीटा, घायल

0

पकड़ी मोड़ के समीप स्थित एक क्लीनिक की है घटना

परवेज अख्तर/सिवान: महादेवा ओपी क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप स्थित एक क्लीनिक में चार सफाई कर्मियों को बंद कर अपने ही क्लीनिक में सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को कमरे में बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सफाई कर्मियों का आरोप है कि क्लीनिक के चिकित्सक दो चिकित्सक इंदिरा साहू और गौतम साहू ने उनके साथ मारीपट की है. घायल की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी नरेश बांसफोर व उनकी पत्नी राजकुमारी देवी और पकड़ी मोड़ निवासी नंदलाल बांसफोर और उनकी पत्नी मीरा देवी के रूप में की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घायलों ने बताया कि हम चारों लोगों का तीन महीने का बकाया वेतन डॉक्टर साहब नहीं दे रहे थे और बार-बार मांगने पर कह रहे थे कि दे देते हैं. रविवार की दोपहर तकरीबन 2:00 बजे जब हम लोगों ने वेतन की मांग की तो वह अपने अस्पताल कर्मियों से दरवाजा बंद कराकर अंदर कमरे में बंद कर हम लोगों को बेरहमी से पीटने लगे. जब हम लोग चिल्लाने लगे तो अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे और हम लोगों को बचाया. जिसके बाद परिजनों इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सफाई कर्मियों ने यह भी कहा कि सोमवार को हम लोग उनके क्लीनिक के सामने धरना देंगे और जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक हम लोग वहीं बैठे रहेंगे. इस संबंध में चिकित्सकों से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका.