सिवान: संविधान जलाने एवं देश बेचने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता-पूर्व मंत्री

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
प्रदेश राजद कार्यालय के निर्देश पर विधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन वृत्त पर परिचर्चा का आयोजन रविवार को शहर के टाउन हाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा ने की। वहीं मंच संचालन प्रो. हारून शैलेंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान जलाने वालों तथा देश बेचने वालों से सावधान रहने की आवश्यकता है। हमें तीन प्रतिज्ञा करनी है। पहला अपने बच्चों को पढ़ाना है। दूसरा नशा मुक्त समाज बनाना है। तीसरा अंधविश्वास को मिटाना है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हम सबों को मिलकर बाबा साहब के सपनों का भारत बनाना है। विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलकर एक नए बिहार का निर्माण करना है। जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा द्वारा बैठक में प्रखंड अध्यक्षों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक को संबोधित करने वालों में विधायक हरिशंकर यादव, विधायक बच्चा पांडे,जिला महासचिव उमेश कुमार यादव, शशि कला देवी, प्रो.महमूद हसन अंसारी, हरेंद्र सिंह पटेल, उपेंद्र यादव,परवेज आलम, मुजफ्फर इमाम, ललन यादव,बाबूदिन आजाद,सुरेश चौधरी, हिमांशु जायसवाल,जयप्रकाश यादव,चंदेश्वर यादव,मकरध्वज पहलवान सहित कई लोग शामिल थे।