सिवान: गुरुवार को एक मां से जन्मे पांच नवजातों को पीएमसीएच भेजा

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को एक मां के पेट से जन्मे एक के बाद एक पांच नवजातों को बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच भेजा गया है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल के एसएनसीयू में सुविधा उपलब्ध नहीं होने से बच्चों को जन्म के कुछ ही घंटे बाद रेफर कर दिया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इशराइल ने बताया कि बच्चों के इलाज में सीपैप मशीन की आवश्यकता थी। इधर एसएनसीयू में महज एक सीपैप मशीन ही उपलब्ध है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसको लेकर सिविल सर्जन से आवश्यक परामर्श लेते हुए सभी नवजातों को बेहतर इलाज को लेकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। एक साथ पांच नवजातों को जन्म देने वाली महिला को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसको ध्यान में रखते हुए उन्हें सरकारी एंबुलेंस की मदद दी गयी। गौरतलब है कि गुरुवार को शहर के इस्माईल शेख तकिया निवासी मोहम्मद झूना की पत्नी फूलजहां खातून ने सदर अस्पताल में एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया था।