सिवान: एकतरफा वोट गिराने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

0
mang
  • चुनाव रद्द करने की उठी मांग, वरीय अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
  • मामला लुहसी खुर्द हाई स्कूल के मतदान केन्द्र संख्या 116 का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में द्वितीय चरण में सदर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के दौरान वर्तमान जनप्रतिनिधि व अन्य द्वारा मतदान को प्रभावित करने का आरोप लोगों ने लगाया। लोगों का कहना था कि उनकी शिकायतें नहीं सुनी जा रही है। इसी तरह के एक मामले को लेकर लहुसी खुर्द हाई स्कूल के समीप वोटरों ने बुधवार को प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान बाघड़ा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सुमीत यादव ने आरोप लगाया कि वर्तमान मुखिया प्रत्याशी अपने पक्ष में लोगों से वोट गिरवा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

आलमगीर खान व जुल्फेकार अली ने बताया कि वर्तमान मुखिया के समर्थक जबरन अपने पक्ष में वोट डलवा रहे हैं, इसकी शिकायत करने पर वरीय अधिकारी फोन नहीं रिसीव कर रहे हैं, न कोई उनकी शिकायतों पर संज्ञान ले रहा है। लोगों ने लहुसी खुर्द हाई स्कूल के मतदान केन्द्र संख्या 116 का चुनाव रद्द करने की मांग करते हुए प्रशासन पर मिलीभगत से काम करने का आरोप लगाया। कहा कि मतदान केन्द्र पर तैनात कर्मी व अधिकारी शिकायतों का निपटारा कराने की बजाए वर्तमान मुखिया की मदद कर रहे हैं। दूसरी तरफ मतदान केन्द्र पर तैनात अधिकारियों ने ऐसे किसी आरोप को गलत ठहराते हुए शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष मतदान होने की बात कही।