सिवान: इलाज कराने गया फरार बंदी एक दिन बाद पकड़ा गया

0
  • 06 सिंतबंर को कोर्ट में अचानक गिरने के बाद उसे चोट आयी थी
  • मंगलवार को पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए फरार हुआ था बंदी

परवेज अख्तर/सिवान: पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया जिला जेल का एक बंदी का मंगलवार की दोपहर को अचानक फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने फरार बंदी की काफी खोजबीन की लेकर कामयाबी हाथ नहीं लग सकी। हालांकि पुलिसकर्मियों ने बुधवार को उसे ढूंढ निकाला। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंदी सारण निवासी सुधांशु कुमार है, उसके खिलाफ नगर थाने में एफआईआर दर्ज है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मिली जानकारी के अनुसार बंदी को जिला जेल में 26 फरवरी को लाया गया था। 06 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई के दौरान वह अचानक गिर गया। जिसके बाद उसे जिला जेल परिसर में ही इलाज दिया गया। बाद में बेहतर इलाज को लेकर उसे सदर अस्पताल में 07 से 14 सितंबर तक भर्ती किया गया था। चिकित्सकों की एक टीम ने उसके इलाज को लेकर उसे पीएमसीएच रेफर किया। इधर पुलिस लाइन से छह गार्ड को उसके साथ लगाया गया।

15 सितंबर को वह पीएमसीएच पहुंचा था। जहां उसे न्यूरो के डॉक्टर से दिखाना था। टाटा वार्ड के इमरजेंसी से अचानक वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। बंदी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए और आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की गयी। अंतत: बुधवार की उसे पकड़ लिया गया।