सिवान: खतरा अभी टला नहीं मास्क और सामाजिक दूरी की अनदेखी पड़ सकती है भारी

0
mask
  • बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन किए धड़ल्ले से एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं लोग
  • सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर कोविड नियमों का पालन नहीं
  • विशेषज्ञों की राय में खतरा अभी टला नहीं कभी भी दे सकता है दस्तक

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का तीसरा फेज की आने की संभावना के बीच लोगों में एहतियात को लेकर काफी लापरवाही बरती जा रही है। सार्वजनिक संस्थाओं, प्रतिष्ठानों, अस्पताल सहित बाजारों में भी अब अधिकाधिक लोगों के चेहरे से मास्क गायब हैं। लिहाजा कोरोना के तीसरे वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की भविष्यवाणी यदि सच साबित होती है तो इस बार भी काफी नुकसान हो सकता है। बुधवार को भी शहर में पड़ताल के दौरान पाया गया कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, भीड़-भीड़ वाले बाजार व मॉल में भी अधिकतर लोग बिना मास्क व सामाजिक दूरी का पालन किए धड़ल्ले से एक-दूसरे के संपर्क में आ रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चेतावनी के बाद भी उन्हें लोगों द्वारा कोविड नियमों का पालन का अनदेखी किया जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की मानें तो संभावित तीसरे वेव के संक्रमण से बचाव के लिए केवल वैक्सीनेशन ही नहीं बल्कि लोगों में भी इसको लेकर जागरूकता होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग बचाव को लेकर अपना काम कर रहा है लोगों को अपने चेहरे पर मास्क व सामाजिक दूरी का पालन हर हाल में करना चाहिए। कारण है कि खतरा अभी टला नहीं है कभी भी दस्तक दे सकता है।