सिवान: कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित करना ही प्रशिक्षण का उ्ददेश्य

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को समर कैंप के सफल संचालन के लिए शिक्षक, तालीमी मरकज, शिक्षा सेवक व जीविका दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया। गर्मी छुट्टी के दौरान एक से 30 जून तक प्रत्येक मध्य विद्यालयों में अक्षर आंचल योजना तहत समर कैंप चलाकर कमजोर बच्चों को दक्ष करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने कहा कि कमजोर बच्चों को अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित करना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए शिक्षकों को बच्चों का बेस लाइन टेस्ट लेकर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि सूची ससमय जिला कार्यालय को भेजकर एक जून से समर कैंप की शुरुआत किया जा सकें। प्रशिक्षक ने बताया कि विद्यालय प्रधान द्वारा तैयार किए गए विद्यालय के कमजोर बच्चों की सूची से 15-15 बच्चों का बैच बनाया जाएगा।

जिन्हें शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज द्वारा तालीम दी जाएगी। प्रशिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा समर कैंप चलाने का मूल उद्देश्य विद्यालयों में वर्ग के कमजोर बच्चों को बेस लाइन टेस्ट के माध्यम से चिह्नित कर उन्हें विशेष शिक्षा देना है। ताकि गर्मी छुट्टी के बाद बच्चे वर्ग के अन्य बच्चों की तरह समझ विकसित कर सकें। जानकारी के अनुसार दारौंदा मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर मंगलवार को दो दिवसीय समर कैंप प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बीईओ शिवजी महतो, बीपीएम अमित प्रीतम, अर्चना कुमारी, समन्वयक पवन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से प्रदीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान जीविका कैडर, केवाईपी कैडर, बीएड डिग्रीधारी आम आदमी को भी प्रशिक्षण दिया गया। वे कक्षा पांच, छह व सात के कमजोर बच्चों को एक जून से 30 जून तक भाषा, समझ, गणितीय गणनाएं आदि की जानकारी देंगे। गांव के नजदीक विद्यालयों में कैंप लगाया जाएगा।

इस दौरान प्रत्येक दिन दो घंटे कमजोर बच्चों को पढ़ाई पूरी कराई जाएगी। प्रशिक्षण शिविर बुधवार तक शिविर चलेगा। प्रशिक्षक के रूप में अमरेश कुमार, मो. इजहार आलम, अनिश खातून, प्रियंका कुमारी उपस्थित थीं। इस मौके पर अमरजीत कुमार, श्वेता सिंह, रीना देवी, निशा शर्मा, राकेश तिवारी आदि उपस्थित थे। वहीं बसंतपुर बीआरसी में बीईओ विजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता समर कैंप संचालन की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में शिक्षा सेवक, तालीमी मरकज के शिक्षकों, कौशल विकास के कर्मियों तथा छात्र-छात्राओं को ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों में संकुल समन्वयक अमजद अली, मास्टर ट्रेनर कृष्ण चौधरी, रोहित कुमार, कौशल विकास के आशुतोष कुमार सिंह, मो. बिलाल अंसारी, जीविका से दीपक कुमार, सुनील कुमार केसरी अनूप कुमार, छात्रा रौशनी कुमारी, दिव्या कुमारी, रेखा कुमारी, अंशु कुमारी, आदि मौजूद थीं।

प्रशिक्षण में बच्चों को भाषा एवं गणित से संबंधित गतिविधियों की जानकारी दी गई। वहीं बड़हरिया बीआरसी परिसर प्रखंड के तालीम मरकज, उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र-छात्राओं, जीविका दीदी, शिक्षा सेवक को प्रशिक्षक संजय बैठा, फूल जहां, राकेश कुमार द्वारा समर कैंप संचालन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने बेहतर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कमजोर बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने और बच्चों को धरातल पर लाने के लिए बेहतरीन तरीके बताया गया। बीईओ श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा समर कैंप का आयोजन कर कमजोर बच्चों को मजबूत बच्चों की श्रेणी में लाने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा प्रशिक्षण, मैरवा, भगवानपुर हाट में भी दिया गया।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024