सिवान: आज निर्जला रहकर पति की दीर्घायु की कामना करेंगी सुहागिन महिलाएं

0

परवेज अख्तर/सिवान: अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सुहागिन महिलाएं गुरुवार को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाए जाने वाले करवा चौथ का व्रत रखेंगी। चंद्रदर्शन के बाद सुहागिनें पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत खोलेंगी। करवा चौथ की खरीदारी को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में दिनभर काफी रौनक रही। ऐसी मान्यता है कि विधि विधान से पूजन अर्चन करने से घर में सुख शांति के साथ धन धान्य की भी वृद्धि होती है। सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए इस व्रत को अवश्य करती हैं। आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि गुरुवार को ही साैभाग्यवती स्त्रियां अपने सौभाग्य व पुत्रादि की रक्षा के लिए व्रत रखेंगी। इस साल करवा चौथ का व्रत बेहद खास रहने वाला है। सालों बाद ग्रहों की खास स्थिति बन रही है, जो इस दिन के महत्व को दोगुना कर रही है। बताया कि करवा चौथ का व्रत सर्वार्थ सिद्धि, बुधादित्य और महालक्ष्मी योग में रखा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खूब हुई मिट्टी के करवा की बिक्री :

करवा चौथ पर महिलाएं सज-संवरकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर चंद्रमा से अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी। बुधवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में करवा चौथ को लेकर कपड़े की दुकानों से लेकर जनरल स्टोर्स पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। बाजार में इस पर्व का उत्साह करवों आदि की खरीदारी के रूप में देखने मिला। उन्होंने पूजन सामग्री व विभिन्न प्रकार के सौंदर्य सामग्री सहित सराफा व साड़ी की जमकर खरीददारी की। दूसरी ओर फल-फूल, माला के साथ ही चूड़ी, बिंदी, कंगन, सिंदूर सहित चलनी, मिट्टी और पीतल के करवा सहित पूजा के लिए उपयोग में आने वाले अन्य सामग्री की काफी खरीदारी की गई। पर्व के चलते फल और फूल के दामों में काफी वृद्धि होने के बाद भी इसकी खरीदारी में कोई कमी देखने को नहीं मिली।