सिवान: टीबीटी अवार्ड 2023 से सम्मानित होंगे जिले के 22 शिक्षक-शिक्षिका

0

परवेज अख्तर/सिवान: शिक्षकों द्वारा संचालित मोबाइल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े जिले के 22 शिक्षक-शिक्षिकाओं का चयन टीबीटी अवार्ड 2023 के लिए हुआ है। जिनको 10 सितंबर को पटना के अनुग्रह नारायण सिन्हा कालेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले की टीवीटी ग्रुप की जिला मोटीवेटर वंदना कुमारी चंद्रवंशी ने बताया कि जिन शिक्षकों का चयन किया गया है, उनमें मध्य विद्यालय बड़कागांव के शिक्षक मनीष कुमार, राजकीय प्राथमिक उर्दू मकतब फिरोजपुर के सुजीत कुमार साह, शिक्षिका मीनू गुप्ता, मध्य विद्यालय निखती कला की नीतू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कटवार पश्चिमी के जितेंद्र कुमार पंडित, मध्य विद्यालय अमवारी की कनकलता श्रीवास्तव, मध्य विद्यालय गोरेयाकोठी बालक (स्टेट एडमिन) की रश्मि बाला बरनवाल व आकांक्षा मांझी, प्राथमिक विद्यालय नैनपुरा की नंदा पांडेय, प्रोजेक्ट इंटर कालेज पचरुखी की तिलोत्तमा पांडेय, मध्य विद्यालय मखनूपुर की सोनम मलिक, मध्य विद्यालय धनौती के जयप्रकाश राम, प्राथमिक विद्यालय खुशियाल डुमरी की अनुज्ञा सिंह, मध्य विद्यालय मटुक छपरा के श्रीकांत प्रसाद, मध्य विद्यालय दूधडा मठिया की ललिता शर्मा, उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर की वंदना कुमारी चंद्रवंशी, मध्य विद्यालय आकोपुर की संगीता सिंह, पम्मी कुमारी, आरती कुमारी, रोजी कुमारी और मध्य विद्यालय सादिकपुर के धनंजय त्रिपाठी शामिल हैं।

बता दें कि टीबीटी मंच जो कि शिक्षकों के द्वारा संचालित सोशल मीडिया का प्लेटफार्म है जिस पर शैक्षणिक गतिविधियों के वीडियो डाले जाते हैं। मंच के द्वारा आयोजित टीबीटी अवार्ड्स 2023 में पूरे बिहार से 236 शिक्षकों का चयन किया गया है जिसका आयोजन पटना के अनुग्रह नारायण सिन्हा कॉलेज के सभागार में 10 सितंबर को होगा । इस कार्यक्रम में बिहार के चालीस शिक्षाविदों और उच्च पदाधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें सिवान जिले के भी 22 शिक्षक -शिक्षिकाएं शामिल हैं ।