सिवान: पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला में शामिल हुए 350 छात्र-छात्राएं

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल भारत मिशन की ओर से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन सोमवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या विजयालक्ष्मी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वजित कर पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का उद्घाटन किया। बता दें कि अप्रेंटिसशिप मेले का आयाेजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के सुयोग्य अभ्यर्थियों का नियोजन नई दिल्ली स्थित एडुवांटेज (टीपीए) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान महाराष्ट्र की दाना आनंद इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व हरियाणा गुणगांव की मुंजल सोवा लिमिटेड द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्राचार्या ने बताया कि पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले में जिले के करीब 350 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा इन अभ्यर्थियों का रिज्यूम कलेक्ट किया गया। बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर काल, एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।