सिवान: विशेष अभियान में 37 गिरफ्तार, 21 भेजे गए जेल

0
siwan sp

परवेज अख्तर/सिवान: पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर सोमवार को जिले में विशेष अभियान चलाया गया। एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अभियान के दौरान 37 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 21 को जेल भेज गया और 16 को पुलिस बांड पर छोड़ दिया गया। इस दौरान विविध कांडों में 22, वारंट में नौ, शराब के कांड में 15 गिरफ्तारी की गई। वहीं 27 लीटर देसी, 25.875 लीटर अंग्रेजी एवं छह लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इस दौरान 15 वारंट का निष्पादन किया गया। साथ ही पांच कुर्की का निष्पादन एवं एक बाइक, एक स्कार्पियों बरामद की गई। बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष, सर्किल इंस्पेक्टर व पुलिस टीम छापेमारी में जुटी रही। सदर एसडीपीओ और महाराजगंज एसडीपीओ भी छापेमारी में लगे रहे। एसपी ने बताया कि पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले में बढ़ रहा नशे का कारोबार, गिरफ्त में आ रहे युवा

युवा मन को जोश व उमंग की उम्र कहा जाता है। यही उम्र का पड़ाव होता है, जब भविष्य को लेकर युवा मन द्वारा लक्ष्य साधा जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश जिले के युवाओं की नसों में जोश कम नशा ज्यादा दौड़ता दिखाई दे रहा है। जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसका असर सीधे तौर पर युवाओं में हो रहा है। जिले के अधिकांश युवा पीढ़ी इसके गिरफ्त में आ रहे है। गत कुछ समय से जिले में स्मैक और गांजा का कारोबार लगातार बढ़ रहा है और शहर से लेकर गांवों के युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। स्मैक के आदी युवा को किसी भी हालात में स्मैक की डोज चाहिए ही। नहीं तो चक्कर आना, उल्टियां होने और शरीर में घबराहट होने लगती है। गांवों में गत कुछ समय से स्मैक सहित अन्य नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। जबकि जिम्मेदार पूरी तरह से बेखबर नजर आ रहे हैं। यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि युवा पीढ़ी नशे के कारण बर्बाद हो रही है। नशे में धूम्रपान से लेकर शराब का सेवन तो किया ही जा रहा है। इसके अलावा जो इन दिनों नशा नसों में उतारा जा रहा है, उनमें स्मैक और गांजा का नाम प्रथम पायदान पर लिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह नशे की पुड़िया अलग अलग मात्राओं में आसानी से उपलब्ध हो रही है।

नशे की लत से बढ़ा है अपराध :

स्मैक के कारोबार की दस्तक के बाद अपराध बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों के अनुसार स्मैक के आदी व्यक्ति को किसी भी हालात में स्मैक की डोज चाहिए ही। उसके कारण युवा अपराध कर रहे है। आए दिन बाइक चोरी, छिनतई, लूट एवं हत्या जैसी घटना कर रहे है। वहीं पुलिस भी इस कारोबार से अनजान है। ऐसे में तस्करों द्वारा आसानी से अपने मंसूबे पूरे कर इस व्यवसाय से लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

जिले में हर जगह परोसा जा रहा है जहर :

जिले के अधिकांश इलाकों में लग रहे पान के दुकान व चाय की दुकानों पर खुलेआम नशे की जहरीली वस्तुएं बेची जा रही हैं। इन दुकानों पर शराब, भांग, धतूरा और दवाओं में इस्तेमाल होने वाली नशे की आदि चीजें आसानी से मिल जाती हैं।

युवाओं पर पड़ रहा भारी असर :

युवा वर्ग ज्यादातर इन नशीले पदार्थ की ओर अग्रसर हो रहा हैं। यहां कम उम्र के बच्चे गुटका, तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करना सीख रहे हैं। वहीं इस ओर इनके अभिभावक बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुकानदार खुलेआम ऐसे पदार्थ बच्चों को दे रहे है। जबकि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

समय समय पर होती है कार्रवाई व गिरफ्तारी :

समय समय पर पुलिस करवाई करती है। पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

श्री शैलेश कुमार सिन्हा,एसपी, सिवान