सिवान: धूमधाम से मना गुरुनानक देव का 553वां प्रकाशोत्सव, मिलकर बांटी गईं खुशियां

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिक्ख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरू गुरुनानक देव महाराज का 553वां प्रकाशोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इसको लेकर चौक बाजार गुरु नानक मार्ग स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। पटना के रागी जत्था ने योगिंद्र सिंह, बाबी सिंह व पवन सिंह ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया। प्रधान हरप्रीत सिंह बंटी ने बताया कि गुरुनानक देव महाराज के प्रकाशोत्सव पर पंज प्यारे की अगुवाई में सिंधी समाज द्वारा प्रभातफेरी निकली गई। साथ ही प्रकाश पर्व की खुशियां बांटी गईं। इसके बाद अखंड पाठ के साथ प्रकाशोत्सव का समापन हो गया। गुरू ग्रंथ साहिब के अखंडपाठ के समापन पर कीर्तन के बाद अटूट लंगर का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि गुरुनानक देव महाराज ने अपने अनुयायियों को तीन मुख्य उपदेश दिए, इसमें नाम जपो यानी भगवान की भक्ति-अराधना करो। कृत करो यानि मेहनत कर खाओ व तीसरा व सबसे महत्वपूर्ण, वड छको यानि उस परमात्मा ने आपको काफी कुछ देकर संपन्न बनाया है तो दूसरों का भी ख्याल रखो। जिनके पास नहीं है उनसे बांटकर खाओ। मौके पर सलाहकार अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह, हुजूर सिंह, परविंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, प्रो. श्याम शंकर, सिमरन सिंह, सुरजीत कौर, रंजीत कौर, प्रीतम कौर, कोमल कौर व प्रीति कौर समेत अन्य मौजूद थे।