सिवान: 6 हजार 692 परीक्षार्थियों ने छोड़ी सिपाही की लिखित परीक्षा

0

24 केंद्रों पर कदाचार मुक्त माहौल में हुई परीक्षा

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा रविवार को दो पालियों में आयोजित की गई। जिले में बनाए गए 24 केंद्रों पर लिखित परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पाली की परीक्षा में कुल 40 हजार 500 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 35 हजार 808 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 6 हजार 692 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षा केंद्र से एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक आयोजित की गई। वहीं प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह आठ बजे व दूसरी पाली के अभ्यर्थियों को दोपहर एक बजे गहनता से जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 01 at 7.45.14 PM

अधिकारी करते रहे केंद्रों का निरीक्षण :

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। निर्धारित समय से पहले परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच गए थे। केंद्र के बाहर लगे सीट प्लान को देखने के लिए भीड़ जुटी रही। निर्धारित समय से परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। केंद्रों के प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी ली जा रही थी। बारी-बारी से जांच करते हुए सभी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर अधिकारी काफी सजग दिखे। वरीय अधिकारी घूम-घूमकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। विधि व्यवस्था को लेकर भी अधिकारी चौकस दिखे।