सिवान: निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले 64 बीएलओ से शोकाज, दो निलंबित

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नौ दिसंबर तक सभी बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में आवेदन प्राप्त करना है। इसको लेकर 28 एवं 29 अक्टूबर को विशेष कैंप का आयोजन भी किया गया था, लेकिन 64 बीएओ द्वारा लापरवाही बरतते हुए अब तक एक भी प्रपत्र प्राप्त नहीं किया गया है और ना ही बीएलओ एप के माध्यम से आनलाईन किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ऐसे में इन बूथ लेवल आफिसर से शोकाज किया गया है। वहीं निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने, निर्वाचन संबंधी कार्य करने से इन्कार करने, वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने एवं अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लावरवाही बरतने के कारण बीएलओ सह डीएवी मध्य विद्यालय की शिक्षिका इशरत बानो व बीएलओ सह मध्य विद्यालय श्रीनगर के शिक्षक राजीव कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एडीएम जावेद अहसन अंसारी ने मंगलवार को नगर परिषद सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान सभी बीएलओ को आवश्यक निर्देश देते हुए प्रतिदिन के लक्ष्य को पूर्ण करने की चेतावनी दी।