सिवान: तीनों केंद्रों पर 67 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक पार्ट टूू सत्र 2019-22 तथा पार्ट टू की विशेष परीक्षा शहर के तीन केंद्रों पर सोमवार को जारी रही। हालांकि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सख्ती बरते जाने के कारण एक भी परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया। पहली पाली में भूगोल व बिजनेस इकोनामिक्स विषय की परीक्षा ली गई। वहीं दूसरी पाली में बाटनी व म्यूजिक विषय की परीक्षा हुई। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा में तीनों केंद्रों पर कुल 1044 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इसमें 977 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 67 ने परीक्षा छोड़ दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएवी पीजी कालेज केंद्र के केंद्राधीक्षक कृष्णकांत ने बताया कि पहली पाली में कुल 193 में से 179 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 14 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं दूसरी पाली में कुल 180 में से 161 उपस्थित हुए, जबकि 19 अनुपस्थित रहे। वहीं जेडए इस्लामिया कालेज में पहली पाली की परीक्षा में कुल 205 में से 194 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि 11 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 214 में 202 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 12 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं राजा सिंह कालेज केंद्र में पहली पाली में कुल 166 में से 157 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि नौ अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में कुल 86 में 84 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि दो ने परीक्षा छोड़ दी।