सीवान: 87 परीक्षार्थियों ने छोड़ी भाषा, मनोविज्ञान व उद्यमिता विषय की परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 37 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा बुधवार को सातवें दिन शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में हुई। परीक्षा की दोनों पालियों में कुल 87 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि पहली पाली में भाषा के तहत उर्दू व संस्कृत विषय की परीक्षा ली गई। जबकि दूसरी पाली में मनोविज्ञान व उद्यमिता की परीक्षा ली गई। पहली पाली की परीक्षा में 3 हजार 465 परीक्षार्थियों में 3 हजार 441 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 24 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में 9 हजार 283 परीक्षार्थी में 9 हजार 120 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस दौरान 63 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी के निष्कासित होने की सूचना नहीं रही। बुधवार को पहली पाली की परीक्षा निर्धारित समय से 9:30 बजे शुरू हुई और 12:45 बजे संपन्न हुई। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हुई। मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के बीच प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे।