सिवान: जेपी चौक पर भीम आर्मी की जिला इकाई द्वारा 94 वां मनुस्मृति दहन दिवस मनाया गया

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जेपी चौक पर शनिवार को भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) की जिला इकाई द्वारा 94वां मनुस्मृति दहन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर में मार्च निकाला गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए धम्म गुरु राजदेव बौद्ध ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर ने मनुस्मृति दहन कर देश के ऊपर लगे कलंक को धोया और पूरे समाज को एकता, समानता, स्वतंत्रता एवं न्याय संबंधी समता मूलक एक सुंदर भारतीय संविधान दिया। बिहार प्रदेश महासचिव दीपक सम्राट ने कहा कि मनुस्मृति ही दलित, पिछड़ों एवं महिलाओं के पिछड़ेपन का मुख्य कारण है। यह बहुजनों के लिए मनुस्मृति दहन दिवस के रूप में अति महत्वपूर्ण दिन है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर उषा बौद्ध, पप्पु कुमार, रमेश कुमार गोंड, विमलेश बौद्ध, दिलीप दीनकर, नेमत आजाद खान, आचार्य रवि, कुरैश खान, भूपेंद्र भारती, रवि रतन, योगेंद्र बैठा, कामेश्वर मांझी, महादेव पासवान, इमामुल हक, शोभा रानी, धन देवी, शैला बौद्ध, मुरलीधर बैठा, हरिलाल मांझी, सोनू देव, अंकित पासवा, रविंद्र राम, रामसागर पासवान, कृष्णा राम, साबिर अंसारी, रुपेश कुमार राम, सागर कुमार राम, चंद्रप्रकाश, अभिषेक कुमार, जैनेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, महेंद्र चौहान, जगतपति राम, मुरलीधर कुमार, संजय पासवान, विकास कुमार पासवान, संतोष गोंड, राजेश राम, अनिल कुमार राम समेत अन्य लोग मौजूद थे।