सिवान: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत, एक युवक घायल

0
dead

परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवती की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल सिवान लाया गया जहां डाक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक को इलाज चल रहा था। मृतका की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव निवासी सुषमा कुमारी के रूप में की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

जबकि घायल गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के करपलिया गांव निवासी अनुपम कुमार है। अनुपम और सुषमा मौसेरी भाई-बहन थे। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अनुपम अपनी मौसी की पुत्री सुषमा कुमारी को लेकर गोपालगंज हथुआ स्थित गोपेश्वर कालेज में नामांकन कराने के लिए गया था। जहां नामांकन कराने के बाद वे लोग एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। अभी दोनों जिगना रेलवे ढाला के समीप ही पहुंचे थे तब तक सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।