सिवान: दोस्त के साथ दशहरा घुमने निकले युवक की दुर्घटना में मौत

0
sadak durghantana
  • एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के कारण दम तोड़ा
  • दशहरा घुमने घर से निकले से निकले थे दो मित्र

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव के समीप गुरुवार को हुए ऑटो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक उलई मठिया निवासी अमरजीत सिंह का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार जबकि घायलों में रंजन कुमार व गोलू यादव शामिल हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से सभी को बेहतर इलाज को लेकर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर विकास और रंजन दशहरा पूजा देखने को लेकर घर से निकले थे। इस दौरान हुए सड़क दुर्घटना में विकास कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। रेफर के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज को लेकर उसे गोरखपुर ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौत के बाद एंबुलेंस चालक की खूब पिटाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकास कुमार को इलाज के लिए गोरखपुर ले जाने के क्रम में स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसे ऑक्सीजन की जरूरत थी। इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन सिलिंडर के खाली होने के कारण उसे समय से ऑक्सीजन नहीं मिल सका, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। जैसे ही शव लेकर एंबुलेंस सदर अस्पताल में वापस पहुंचा। नाराज परिजनों ने एंबुलेंस चालक की खूब पिटाई कर दी। इस दौरान काफी देर तक अस्पताल में अफरातफरी का माहौल कायम रहा।

एंबुलेंस मालिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

मृतक के नाराज परिजनों ने एंबुलेंस मालिक के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस को बताया है कि एंबुलेंस मालिक मस्तान फकीर ने सदर अस्पताल में गोरखपुर के लिए ऑक्सीजन सहित 55 सौ रुपये में बुक किया था। लेकिन, बीच रास्ते में जब मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तब एंबुलेंस में ऑक्सीजन ही उपलब्ध नहीं था। परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन न मिलने के कारण ही घायल विकास की मौत हो गयी।