सिवान: छपरा एवं गोरखपुर जाने वाली सभी ट्रेनों श्रद्धालुओं की थी भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को जाने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रविवार को जंक्शन एवं ट्रेनों में देखने को मिली। धक्का मुक्की के बीच श्रद्धालु सफर करने के लिए बेबश दिखे। दोपहर में जब अप 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर तीन एवं 15048 पूर्वाचल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ के कारण ऊहापोंह की स्थिति थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन पहले से ही गोरखपुर से श्रद्धालुओं से भर कर आई थी। ट्रेन में बैठने तो दूर सवार होने के लिए भी जगह नहीं बची थी। जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर पहुंची किसी तरह ट्रेन में सवार होने के लिए मारामारी शुरू हो गई। मजबूरी में श्रद्धालुओं को बोगी के गेट पर लटक कर सफर करना पड़ा। ट्रेन में सवार होने के दौरान धक्का मुक्की के बीच महिलाओं और बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि जीआरपी एवं आरपीएफ लोगों को लाइन में लगाने के लिए तैनात थी, लेकिन उनकी मौजूदगी भी बेसहर रही।