सिवान: मार्च निकालकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने जताया विरोध

0
virodh

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार को जिले के आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मार्च निकालकर विरोध जताया। मार्च शहर के गांधी मैदान से शुरु होकर अस्पताल मोड़, बाटा मोड़, दरबार रोड, जेपी चौक, पटेल चौक होते हुए गोपालगंज मोड़ स्थित आंबेडकर स्मृति पार्क मेंं पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने दस हजार रूपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रमिला देवी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन द्वारा अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय को दोगुना करने का वादा किया गया था, लेकिन प्रतिनिधि मंडल से महागठबंधन के नेता नहीं मिल रहे है और ना हीं उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में ग्रेच्युटी भुगतान किया जाए और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमश: ग्रेड सी और ग्रेड डी में समायोजित किया जाए। कहा कि जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक सेविका को 25 हजार और सहायिका को 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय राशि दिया जाए।