सिवान: आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने दिया धरना

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने धरना- प्रदर्शन किया तथा मांगों का ज्ञापन सीडीपीओ व विधायक को सौंपा। उनकी मांगों में मानदेय की जगह वेतन देने, सरकारी कर्मी घोषित करने सेविका को 24 हजार व सहायिका को नौ हजार वेतन देने संबंधित कई मांगें शामिल थीं। जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय में सेविका-सहायिकाओं की हड़ताल मंगलवार को 12वें दिन भी जारी रही। करीब दो सौ से अधिक आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मुख्यालय परिसर से होते हुए गांधी आश्रम, थाना रोड, पुरानी बाजार, शांति मोड़ होते हुए प्रतिवाद मार्च निकाल कर आक्रोश व्यक्त किया। राज्य उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव ने कहा कि मानदेय नहीं वेतन चाहिए, सरकारी कर्मी घोषित करने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन जारी रहेगा। मौके पर ममता कुमारी, मीना कुमारी, रागिनी, अनीता, सुनीता, भगरथी, सुनैना आदि शामिल थीं। लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की।

सेविका संघ के राज्य उपाध्यक्ष पूनम श्रीवास्तव के नेतृत्व में बसंतपुर, गोरेयाकोठी एवं लकड़ी नबीगंज प्रखंड की सेविका-सहायिकाओं ने गोरेयाकोठी पहुंच मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक देवेशकांत सिंह को सौंपा। इस मौके पर ममता देवी, मेहरून बेगम, गायत्री देवी, बबीता देवी समेत अन्य सेविका-सहायिका उपस्थित थीं। भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष इंदु कुमारी ने किया। इस अवसर पर प्रखंड सचिव सरस्वती देवी, प्रभा देवी, रमावती देवी, पुष्पा कुमारी, गीता देवी, उषा देवी, प्रीति कुमारी आदि शामिल थीं।