सिवान: टीकाकरण के तहत 50 कुत्तों को दी गई रेबीज रोधी सुई

0
dog-vaccination-

परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार को राजकीय पशु चिकित्सालय शहर एवं पशु चिकित्सालय महाराजगंज में विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष्य पर रेबीज टीकाकरण सह रेबीज जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रेबीज टीकाकरण के साथ साथ रेबीज बीमारी के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. अहसानुल होदा ने बताया कि जिला पशु चिकित्सालय में 150 एवं प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय महाराजगंंज में 50 टीकाकरण करना था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसमें से तीन बजे तक शहरी जिला पशु चिकित्सालय में 35 एवं पशु चिकित्सालय महाराजगंज में 15 टीकाकरण किया गया। बताया कि रेबीज विषाणु से फैलने वाला एक घातक जूनोटिक बीमारी है जो मनुष्य एवं पशुओं को समान रूप से प्रभावित करती है। आम भाषा में कुत्ते के काटने से यह बीमारी होती है। रेबीज रोग का लक्षण प्रकट हो जाने के बाद इसकी कोई चिकित्सा उपलब्ध नहीं है। मौके पर डा. पवन कुमार, डा. आशुतोष कुमार, डा. रंजीत कुमार, डा. रणविजय कुमार एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।