सिवान: मंडल कारा में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गुरुवार को मंडल कारा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कारा उपाधीक्षक कृष्ण कुमार झा ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नशा के दुष्प्रभाव के संबंध में बंदियों को बताया गया तथा जागरूक किया गया. वरीय अधिवक्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को नशा सेवन से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत रूप से बताया. श्री सिंह ने बताया कि एक सिगरेट या बीड़ी के सेवन से हमारी आयु 6 मिनट घट जाती है. वरीय अधिवक्ता एवं समाज सेवी राजीव रंजन राजू ने प्रतिबंधित दवाओं के प्रयोग से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया. पैनल एडवोकेट अनिल कुमार ने नशा सेवन से बढ़ रहे फेफड़ों के रोग के संबंध में विस्तृत रूप से लोगों को बताया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

श्री कुमार ने महात्मा गांधी को उद्धृत करते हुए कहा की नशा सेवन दुनिया का सबसे निकृष्ट कार्य है और इसमें लिप्त लोगों को नर्क की यातना भोगनी पड़ती है. कारा उपाधीक्षक कृष्ण कुमार झा ने बताया के युवाओं में नशा के प्रति झुकाव अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने आगे बताया कि हमारी नई पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्यकता है. किसी भी प्रकार के नशा सेवन के विरुद्ध एक मुहिम और जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. सहायक अधीक्षक सुधीर सिंह ने कारा कर्मियों और बंदियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर लगभग चार सौ की संख्या में बंदी तथा कारा कर्मी संजीव कुमार, मंडल कारा चिकित्सक डॉक्टर सौरव कुमार, पीएलवी मिथिलेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.