सिवान: बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: कल्याण सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के तहत संचालित एक्सेस टू जस्टिस फार चिल्ड्रन कार्यक्रम के तत्वाधान में शनिवार को शहर के वीएम हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निदेशक सुधीर कुमार शुक्ला द्वारा बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बाल विवाह, बाल यौन शोषण के मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही बाल विवाह ना करने के संबंध में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य राकेश कुमार ने बच्चों को बाल विवाह के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कहा कि अगर कहीं बाल विवाह हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टाल फ्री नंबर 1098 एवं पुलिस के नंबर 112 पर काल कर दें। उन्होंने कहा कि इस कुरीति को समाज से जड़ से मिटाना हम सभी का सामाजिक दायित्व है। कार्यक्रम में जस्टिस फार चिल्ड्रेन के प्रबंधक अजय कुमार बरनवाल, भोला श्रीवास्तव, बाल यौन शोषण कार्यक्रम की इंचार्ज स्वीटी सिंह सहित शिक्षक अमित कुमार, सीमा राय समेत कई लोग उपस्थित थे।