सिवान: दरभंगा से 8 एवं 9 को चलने वाली बिहार संपर्क क्रांति नई दिल्ली की जगह आनंद बिहार तक ही चलाई जाएगी

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु गोरखपुर कैंट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैंट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन एवं शार्ट ओरिजिनेशन 11 सितंबर तक किया गया है। मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बताया कि टर्मिनल में परिवर्तन में दरभंगा से आठ एवं नौ सितंबर को चलने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की यात्रा, टर्मिनल परिवर्तन कर नई दिल्ली के स्थान पर आनंद बिहार टर्मिनस में समाप्त की जाएगी। नई दिल्ली से नौ एवं 10 सितंबर को चलने वाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की यात्रा, टर्मिनल परिवर्तन कर नई दिल्ली के स्थान पर आनंद बिहार टर्मिनस से चलाई जाएगी। निरस्तीकरण में छपरा एवं मथुरा जंक्शन से 8 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छपरा एवं नौतनवा से 11 सितंबर तक चलने वाली 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ जं. एवं पाटलिपुत्र से 8, 9 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। यह ट्रेन छह सितंबर को भी नहीं चली। गोरखपुर से 8, 10 एवं 11 सितंबर को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कोलकाता से 9, 11 एवं 12 सितंबर तक चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। बरौनी से 11 सितंबर तक चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। लखनऊ जं. से 12 सितंबर तक चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कामाख्या से 10 सितंबर को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। जम्मूतवी से छह सितंबर को चलने वाली 15652 जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । अमृतसर से 7, 8 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। कटिहार एवं अमृतसर से 9 एवं 10 सितंबर को चलने वाली 15707/15708 कटिहार-अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

उदयपुर सिटी से 13 सितंबर को चलने वाली 05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गुवाहाटी से 10 सितंबर को चलने वाली 05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर एवं सिवान से 11 सितंबर तक चलने वाली 05142/05141 गोरखपुर-सिवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। गोरखपुर एवं छपरा से 6 से 11 सितंबर तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। नकहा जंगल एवं सिवान से 11 सितंबर तक चलने वाली 05036/05035 नकहा जंगल-सिवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। सिवान एवं थावे से 11 सितंबर तक चलने वाली 05191/05192 सिवान-थावे-सिवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी। मार्ग परिवर्तन में कटिहार से 8 सितंबर तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। अमृतसर से आठ सितंबर तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।