सिवान: प्रखंड जदयू कार्यसमिति की बैठक आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला परिषद सभागार में बुधवार को जदयू सदर एवं नगर कार्यसमिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सांसद कविता सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, विधानसभा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह उपस्थित रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज देश को बचाने के लिए हमलोगों के नेता नीतीश कुमार ने जो बोझ अपने सिर पर लिया है, तो हमारी भी जिम्मेवारी बनती है कि हम उस बोझ को थोड़ा-थोड़ा अपने सर पर लेकर अपने नेता का सहयोग कर बिहार में किए गए कार्यों को समाज के निचले हिस्से तक पहुंचाएं और भाजपा के झूठे प्रचार प्रसार से लोगों को अवगत कराएं।

सासंद कविता सिंह ने कहा कि हमें पंचायतों में भी जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करना है और इस बार केंद्र के दो सदस्यीय सरकार को हटाना है। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश सचिव उमेश ठाकुर, राज्य परिषद सदस्य निकेश चंद्र तिवारी, अशरफ अंसारी मुर्तुजा अली पैगाम, मतीन अहमद, विजय ठाकुर, लालबाबू प्रसाद, सुशीला देवी आदि मौजूद थी।